बाड़मेर. सिणधरी कस्बे के निकट मेगाहाइवे पर रिफाइंड तेल से भरा ट्रेलर पुल से गिर गया। हादसे के बाद ट्रेलर में आग लग गई जिससे वह चल गया। ट्रेलर चालक समय रहते कू द गया जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद ट्रेलर से आग की लपटें निकलने व धुआं उठने पर लोग एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात रुकवा अग्निशमन की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग बेकाबू हो गई थी। सिणधरी थानाधिकारी ने बताया कि ट्रेलर चालक सांचौर की तरफ से रिफाइंड तेल भरकर सिणधरी के रास्ते बालोतरा की तरफ जा रहा था।
सिणधरी के पास पुल पर ट्रेलर के पहुंचते ही संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू ट्रेलर पुल से गिर गया। वाहन को गिरता देख चालक कू द गया। पुल से गिरते ही ट्रेलर में आग लग गई जिसके बाद पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हादसे के बाद मेगाहाइवे पर दोनों ओर जाम लग गया पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद जाम के खुलवाया।
Source: Barmer News