बाड़मेर. भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती सर्वसमाज की ओर से जिला स्तर पर बुधवार को मनाई जाएगी।
समारोह समिति के मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि सोमवार को चौहटन रोड़ स्थित हनुमान मंदिर में जयंती समारोह की शुरुआत वर्तमान परिपेक्ष में बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता के साथ हुई।
दोपहर 12 बजे अम्बेडकर ज्ञान परीक्षा का भी आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता कार्यक्रम प्रभारी हरिशंकर सामरिया, ललित परमार, भंवरलाल जैलिया के सानिध्य में परीक्षा हुई।
समारोह समिति के कार्यक्रम प्रभारी छगनलाल मंसुरिया ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 14 अप्रेल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के संयोजक एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान ने बताया कि, जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल को प्रात: 8 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर होगी। ततपश्चात अम्बेडकर सर्किल से प्रभात फेरी निकाली जाएगी, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संघर्षी जीवन पर झांकिया, घुड़सवार, बैंड, चार पहिया सहित दुपहिया वाहनो की रैली निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंचेगी।
रैली के पश्चात दोपहर 12 बजे स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें नारी सशक्तीकरण की ओर विशेष ध्यान देकर बहुजन समाज की महिलाओं सहित बालिकाओं को मंच सुशोभित किया जाएगा। साथ ही 10 वीं, 12वीं में महिला वर्ग 70 प्रतिशत एवं पुरुष वर्ग 75 प्रतिशत अंक हासिल करने तथा सरकारी सेवाओं में चयनित होने वाले सभी प्रतिभावान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
निबंध प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम प्रकाश चौहान, उपाध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल, महामंत्री चंदन जाटोल, कोषाध्यक्ष प्रतापचन्द जैलिया, भँवरलाल जैलिया, हरिशंकर सामरिया, ललित परमार, श्यामलाल सुवांसिया सहित कई लोग मौजूद रहे।आज कटेगा केक, होगी आतिशबाजी-डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन चौहटन चौराहा, अम्बेडकर सर्किल पर सांय 7 बजे द्वीप प्रज्जलन कर बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष में केक काटकर आतिशबाजी की जाएगी।
Source: Barmer News