Posted on

बाड़मेर. राजस्‍थान अधीनस्‍थ सांख्यिकी कर्मचारी संघ, बाड़मेर के जिला अध्‍यक्ष नख्‍ताराम ईसराम के नेतृत्‍व में प्रमुख शासन सचिव (वित्‍त), राजस्‍थान सरकार के नाम का जिला कलक्‍टर, बाड़मेर को ज्ञापन प्रस्‍तुत कर प्रगति प्रसार अधिकारी के पर सहायक विकास अधिकारी को आवंटित करने का विरोध किया गया।

ज्ञापन में बताया कि पंचायतीराज विभाग में नवगठित 57 पंचायत समितियों में सृजित किए गए सांख्यिकी अ‍धीनस्‍थ सेवा के प्रगति प्रसार अधिकारी के पदों पर सहायक विकास अधिकारियों को नियम के विरूद्ध आवंटन किया जा रह है। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्‍यक्ष कैलाश ओझा , अशोक कुमार, सोहन लाल चौपड़ा, मूलचन्‍द जांगिड़, देवेन्‍द कुमार शामिल थे।

शिक्षामंत्री के व्यवहार को लेकर जताया रोष

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर शिक्षामंत्री के शिक्षकों के साथ किए गए कथित अलोकतांत्रिक व्यवहार के प्रति रोष प्रकट किया है।

संगठन के जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ एवं जिला मंत्री विनोद पूनिया ने ज्ञापन में बताया कि शिक्षक समुदाय का अपमान संगठन बर्दास्त नहीं करेगा।संगठन ने शिक्षामंत्री से मांग की है कि शिक्षकों के साथ घर के मुखिया की तरह सम्मानजनक व्यवहार कर पुन: विश्वास कायम करें और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण करे, जिससे शिक्षा के समक्ष मौजूदा गम्भीर चुनौतियों का मुकाबला किया जा सके।संगठन ने कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम में स्कूल भवनों में केंद्र स्थापित करने और शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का विरोध किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *