Posted on

बाड़मेर. श्रीगंगानगर में 13-14 अप्रेल को आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में 400 मीटर हर्डल में बाड़मेर के रविन्द्रसिंह ने गोल्ड मेडल व नीलम चौधरी ने ज्वैलियन थ्रो में ब्रांज मेडल जीता। जिला सचिव एथलेटिक्स संघ बाड़मेर देवाराम चौधरी ने बताया कि तीन एथलीट वीरसिंह, गीता और तीजों अन्य प्रतियोगिताओं में चौथे स्थान पर रहे। जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष डॉ. आदर्श किशोर जाणी एवं कोषाध्यक्ष चूनसिंह भाटी ने विजेता खिलाडियों को बधाई दी।

मांगी चौधरी का सोडियार पहुंचने पर किया स्वागत

बाड़मेर. भारतीय महिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम ए की कप्तान सोडियार निवासी मांगी चौधरी का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए बताया कि मांगी चौधरी ने केवल गांव का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया है। नेपाल के वीरगंज में खेली गई इंडो नेपाल सद्भावना कप सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत हासिल की।

मांगी चौधरी कबड्डी में तीन बार नेशनल खेल चुकी है। जयपुर में सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शिविर में उन्होंने इस बार भाग लिया और टीम में चयन हुआ। राजस्थान सॉफ्टबॉल क्रिकेट सेक्रेटरी मदन सिंह राठौड़ पोकरण, टीम मैनेजमेंट हपू चौधरी, टीम कोच भवेंद्र जाखड़ बाड़मेर, खिलाड़ी हेमलता चौधरी ने भी प्रतियोगिता में शिरकत की। बुधवार के मांगी चौधरी का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया।

समाजसेवी पेमाराम बलियारा, डालूराम बलियारा, ,देराज राम बेनीवाल, प्रकाश सोनी, प्रेम भाखर, धनराज जैन, मालाराम बेनीवाल, जुंजाराम, सोनाराम नेहरा, हेमाराम आदि ने मांगी चौधरी का माला पहना अभिनंदन किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *