बाड़मेर. बाबा जयगुरुदेव संगत बाड़मेर के तत्वाधान में बाबा जयगुरुदेव आश्रम बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय समितियों की संयुक्त बैठक हुई। इसको संबोधित करते हुए संगत के वक्ता विजेंद्रसिंह नरूका ने कहा कि मानव शरीर परमार्थ प्राप्ति के लिए मिला है।नशामुक्ति और शाकाहार ही श्रेष्ठ विकल्प है।
मानव मंदिर को नशे एवं खराब खानपान से गंदा न करें। बीमारियों के संकट से बचने का उपाय नशामुक्ति और शाकाहार ही श्रेष्ठ विकल्प है। नशामुक्ति शाकाहार व प्रमार्थ प्राप्ति मिशन में मजबूती के साथ में लगने से फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि इस वक्त नशामुक्ति शाकाहार व प्रमार्थ प्राप्ति मिशन में मजबूती के साथ में लगने से फायदा होगा। इस दौरान संगत के कार्यों की समीक्षा की गई।
जगदीश भार्गव, मांगीलाल शर्मा, खींयाराम चौधरी, किशनलाल लोहार, साजनराम बाना, डॉ. गोगाराम चौधरी, घनश्याम गोसाईवाल, पूनमाराम पालीवाल आदि मौजूद थे। सत्संग के बाद जिला कलक्ट्रेट कार्यालय एवं अन्य कार्य स्थलों पर प्रचार सामग्री वितरित की गई।
Source: Barmer News