जोधपुर. भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए राजस्थान पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान से प्रेरित होकर शुक्रवार को मां भटियाणी पुत्र संगठन की ओर से माता का थान रोड़, रामसागर चौराहा, पावटा सी रोड़, आकाशवाणी रोड, जाटावास में पक्षियों के दाने पानी के लिए परिंडे लगाकर नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया गया। संगठन के प्रदेश महासचिव उम्मेद सिंह पंवार, उपाध्यक्ष मयंक गौड़ ,सचिव भागीरथ गहलोत, योगेश गहलोत, गजेंद्र खरडा, कमल कपूरिया, शुभम आसन्डा, अभिषेक कपूरिया आदि ने अलग अलग जगहों पर परिण्डे लगाने में सहयोग किया।
पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
करुणा रत्न केशव कुमार कवाड़िया की तरफ से इस वर्ष 1000 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया। जिसके तहत जूना रामद्वारा चांदपोल के महंत अमृतराम महाराज के सानिध्य में 21 से अधिक पक्षियों के परिंडे लगाए गए ।राजस्थान पत्रिका की मुहिम पक्षी मित्र के तहत भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे व चुग्गा पात्र लगाए गए। इस अवसर पर माणक लाल प्रजापत,समाजसेवी मुन्नाराम मोरवाल ,रामशरण महाराज सहित कई लोगो ने परिण्डे लगाए।
Source: Jodhpur