बच्चों में झलका उत्साह
जोधपुर. रहमतों व बरकतों के महीने रमजान के प्रथम जुमे की नमाज मस्जिदों व घरों में अदा की गई। जुमे की नमाज को अदा करने के लिये नमाजियों ने सुबह जल्दी से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। पांचों नमाजों व तरावीह के समय भी अकीदतमंद रोजेदारों में उत्साह नजर आया। महिलाओं ने घरों में तरावीह की विशेष नमाज तथा कुरान शरीफ की तिलावत की। माहे रमजान के पहले जुमे को रोजा रखने के प्रति बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों व कोरोना गाइडलाइन के चलते अधिकांश अकीदतमंद रोजेदार घरों में ही रहकर इबादत कर रहे है । माहे रमजान में न्यू कोहिनूर बापू कॉलोनी क्षेत्र के आठ वर्षीय मो. अल्फेज ने रोजा रखा । रोजा रखने के साथ साथ मस्जिद जाकर अपने वालिद मो. सलीम के साथ नमाज भी अदा की। पहला रोजा रखने पर घर में खुशी का माहौल रहा।
Source: Jodhpur