Posted on

जोधपुर.
सदर कोतवाली थानान्तर्गत विजय चौक स्थित मकान में रंग-रोगन करने के दौरान खाना खाने निकलने वाले श्रमिक का शव मंगलवार को गुलाब सागर में मिला।

पुलिस ने बताया कि चांदपोल रोड पर गंगलाव तालाब के पास निवासी बिलाल (35) पुत्र मोहबत खां रंग रोगन का कार्य करता था। वह मंगलवार सुबह विजय चौक स्थित मकान में रंग-रोगन करने गया। दोपहर दो बजे वह खाना खाने के लिए बाहर निकला। जो लौटकर नहीं आया। घर न लौटने पर परिजन ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। परिजन ने देर रात पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच, तलाश के दौरान मध्यरात्रि एक व्यक्ति के गुलाब सागर में कूदने की सूचना मिली। पुलिस ने तलाश कराई, लेकिन अंधेरे की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने सुबह एसडीआरएफ के जवानों से तलाश कराई। कुछ देर की मशक्कत के बाद बिलाल को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजन ने उसकी शिनाख्त की। बाद में शव मोर्चरी में रखवा दिया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *