जोधपुर.
पाल रोड स्थित निजी अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने के दौरान सोमवार को एक महिला की मृत्यु हो गई। परिजन ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर विरोध जताया। देवनगर थाना पुलिस ने लापरवाही से मृत्यु का मामला दर्ज कर शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी निवासी निर्मला (45) पत्नी मेहराराम प्रजापत को पेट में दर्द होने पर दोपहर 12 बजे उम्मेद अस्पताल ले जाया गया, जहां सोनोग्राफी कराई गई। बाद में पति उसे लेकर पाल रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने पर्ची पर दवाई लिखकर मंगाई। महिला को इंजेक्शन लगाया गया तो पांव में जोरदार झटका लगा। तबीयत बिगडऩे लगी और महिला की मृत्यु हो गई। आरोप है कि यह देख चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ घबरा गए। वे इधर-उधर होने लगे। बाद में मृतका की मृत्यु होने की जानकारी दी गई। मृतका के अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंचे और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर विरोध जताने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर मामला शांत कराया। मृतका के पति की तरफ से अस्पताल के चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। संभवत: मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Source: Jodhpur