Posted on

जोधपुर. अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के हरिद्वार स्थित भवन में सन्तों के सान्निध्य एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों के माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों व समाज बन्धुओं की उपस्थिति में माहेश्वरी समाज रत्न दामोदर लाल बंग की मूर्ति का अनावरण किया गया। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के महामन्त्री रमेश छापरवाल ने बताया कि जोधपुर निवासी रहे समाजरत्न दामोदरलाल बंग की प्रतिमा उनके समाज के प्रति अविस्मरणीय योगदान को चिरस्थाई रखने व समाज के लोगों को सतत प्रेरणा मिलने के उद्देश्य से की गई। अनावरण समारोह में सैनाचार्य अचलानंद गिरि ने कहा की बंग सम्पूर्ण समाज के चहेते होने के साथ अपने निस्वार्थ सेवा कार्यो से न केवल जोधपुर बल्कि सम्पूर्ण भारत के माहेश्वरी समाज के लोगों में अपनी विशिष्ठ छाप छोड़ी और जोधपुर का मस्तक ऊंचा किया । बंग की ओर से जोधपुर में शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान व सेवा कार्यो याद कर सैनाचार्य भावुक हो गए। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में राम कथा वाचक संत मुरलीधर, संत अभयदास, कथावाचक राधाकृष्ण, भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने बंग को त्याग, सेवा , सहजता की प्रतिमूर्ति बताया। सेवा सदन के मन्त्री सोहन लाल मून्दड़ा ने बताया सन्तों व अतिथियों का स्वागत जोधपुर नगर निगम दक्षिण के उप महापौर किशन लढ्ढा , अशोक बंग , भीखमचन्द बूब , राजेश लोहिया , कैलाश जाजू, मनोहर पुंगलिया, गोपाल बंग , ओमप्रकाश राठी , मोहन राठी , रामदयाल गांधी ने किया। संचालन रनिश दरगड़ ने किया । कार्यक्रम में विमला बंग , रामधन डागा , जुगल साबू , रमा लोहिया , सोहन जैसलमेरीया , शशि मनिहार सहित जोधपुर माहेश्वरी समाज के लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ उपस्थित थे । महामण्डलेश्वर जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि ने सन्देश प्रेषित कर दामोदर बंग की सादगी एवं सेवा कार्यों का व्यक्तिगत रूप से कायल बताया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *