सिणधरी पत्रिका . उपखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को 174 लोगो के कोरोना सैंपल लिए गए। उपखंड क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मध्य नजर संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोग व वायरल बुखार से पीडि़त लोग अस्पताल में पहुंचकर सैंपल दिलवा रहे हैं।
सिणधरी मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेदाराम चौधरी ने बताया कि सिणधरी उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को जारी हुई रिपोट में कुल अलग अलग गावो में 13 पॉजिटिव मिले व ब्लॉक चिकित्सा क्षेत्र कुल 19 लोगो की रिपोट पॉजिटिव मिली है। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रति दिन कोरोना जाँच सेंपल की सख्या अधिक होने पर रिपोट में देरी हो रही है।
शिव पत्रिका . सरकार की पहल पर चिकित्सा प्रशासन की ओर से लिए गए नमूनों की जांच के बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गुरुवार को पांच व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। खंड कार्यक्रम प्रबंधक मेहाराजसिंह सेजू ने बताया कि गुरुवार को जिला मुख्यालय से जारी रिपोर्ट के आधार पर शिव कस्बे से दो व राजस्व गांव थुंबली, नागड़दा व सीताराम की ढाणी से एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले। उन्होंने बताया कि गुरुवार को चिकित्सा विभाग की टीमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिव में 93 व भियाड़ में 39 और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उंडु में 27 व्यक्तियों के कोविंड-19 के सैम्पल लिए गए।
Source: Barmer News