Posted on

जोधपुर. भीषण गर्मी में राजस्थान पत्रिका के ‘पक्षी मित्र अभियान में युवाओं के साथ बच्चे भी जुड़कर पक्षियों के लिए दाना – पानी का इंतजाम करने लगे है। शहर के अलग – अलग क्षेत्रों में पेड़ों पर परिण्डे लगाने में बच्चे भी उत्साह से सहभागी बनने लगे है। पक्षी मित्र लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भी पक्षियों के लिए पेड़ों के अलावा घरों की छतों और बॉलकॉनियों में दाना व जल पात्र रखें ताकि पर्यावरण संरक्षण व जीव दया के साथ पक्षियों की चहचहाट हमें सुकून दे । सृष्टि सेवा संस्थान के सदस्यों ने चतुरावतों का बेरा, चैनपुरा क्षेत्र में पेड़ों पर पक्षियों के लिए 31 परिण्डे लगाए।प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की परोपकारी यात्रा ‘पक्षी मित्र अभियान में बच्चे और युवा घर के आस पास के क्षेत्रों में पेड़ों पर परिण्डे लगाने में सहभागी बने है। पक्षी मित्र लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भी पक्षियों के लिए घरों की छतों और बॉलकॉनियों में दाना व जल पात्र रखें और घर में उन्हें आसरा दें । ताकि वे हमारे आंगन में आए और छत पर उनकी चहचहाट हमें सुकून दे । सृष्टि सेवा संस्थान के सदस्यों ने 51 परिण्डे लगाकर नियमित देख रेख का संकल्प लिया। रेंजर्स एवम् रोवर की ओर से जन अनुशासन पखवाड़े के तहत् आयोजित विभिन्न गतिविधियों की कड़ी में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *