जोधपुर. जिले के शेरगढ़ तहसील के खिरजा खास के सोढ़ा परिवार ने दो वर्ष पूर्व विद्युत दुर्घटना में दिवंगत हुए भील समाज के दंपत्ति की पुत्री कमली का विवाह अपनी पुत्री की तरह कर उसे विदाई दी और सामाजिक समरसता व मानवीयता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । क्षेत्र के निवासी जेएनवीयू से सहायक कुलसचिव के पद से सेवानिवृत्त हमीर सिंह सोढा व पुत्र शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में हैंडबॉल कोच डॉ भूपेंद्र सिंह सोढा ने आभूषण, वस्त्र सहित गृहउपयोगी सभी वस्तुएं उपहार में दी। केतु हमा के जस्सा राम भील व उनकी पत्नी का 2 वर्ष पूर्व विद्युत दुर्घटना में दिन हो गया था । उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां है । बड़ी पुत्री कमली का विवाह आसरलाई के भागाराम से करवाया । विवाह की तैयारियों के समय हमीर सिंह सोढा कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण कन्यादान की रस्म उनके पुत्र डॉ भूपेंद्र सिंह सोढा ने निभाई । सोढा परिवार के सामाजिक समरसता के कार्य की शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़, उम्मेद सिंह राठौड़, शेरगढ़ परगना के देवराज, गोगादेव, इंदावटी समाज के मुखिया, ग्रामीणों व भील समाज के लोगों ने इस कार्य की सराहना की । सोढ़ा परिवार ने पूर्व में भी दम्पति के निधन के बाद 51 हजार की राशि का सहयोग किया था।
Source: Jodhpur