बाड़मेर पत्रिका. महामारी में महामुकाबला अभियान के तहत बाड़मेर के शिवकर रोड़ स्थित तनसिंह यार्ड में पत्रिका आश्रय स्थल का शुभारम्भ तनसिंह चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को मजदूर दिवस पर किया गया।
यहां 50 मजदूरों के ठहरने और खाने का प्रबंध किया गया है। चैरिटेबल ट्रस्ट के जोगेन्द्रङ्क्षसह चौहान ने बताया कि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है। मजदूरों के पलायन की स्थिति की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से इन मजदूरों को यहां भेजा जाएगा और उनके ठहरने और खाने के साथ ही चिकित्सकीय जांच का भी प्रबंध किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान पत्रिका की यह शुरूआत होने से और भी लोग प्रेरित होंगे। मजदूरों के ठहरने की परेशानी आने पर ओद्यौगिक क्षेत्र में अन्यत्र भी ऐसे ही आश्रय स्थल बनाकर उनका ठहराव होगा। इन मजदूरों के ठहरने और खाने के साथ ही चिकित्सकीय जांच का भी प्रबंध यहां किया जाएगा।
Source: Barmer News