बाटाडू. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सोमवार को बाटाडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रतेऊ, झाक समेत विभिन्न पीएचसी केंद्रों का जायज़ा लेकर चिकित्सा प्रभारियों से खांसी , जुकाम के लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट वितरित करने के निर्देश दिए।
बाटाडू सीएचसी में तीन दिन से सैंपलिंग बंद होने की शिकायत पर राजस्व मंत्री ने वापस शुरू करने के निर्देश दिए। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में मनमर्जी की शिकायत पर राजस्व मंत्री ने व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी।
राजस्व मंत्री ने आमजन से रू-ब-रू होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मई है।
इस योजना के तहत प्रदेश के हर परिवार को बेहतर नि:शुल्क इलाज के लिए 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। अब तक इस योजना में पंजीयन नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द अपना पंजीयन अवश्य करवाएं।
इधर, बायतु तहसीलदार सज्जनाराम चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क दवा वितरण, जांच व टीकाकरण का अवलोकन कर कार्य आरम्भ करवाया।
Source: Barmer News