बाड़मेर. थार नगरी बाड़मेर में सृष्टि संस्थान,बाड़मेर की ओर से एक घर, एक पौधा अभियान के तहत मंगलवार को वार्ड १० में पौधरोपण किया गया। मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि पौधे पर्यावरण को शुद्ध बना गैसों का सन्तुलन स्थापित करते हैं।
पौधों से ही पर्यावरण का सही मायनों में शुद्धिकरण होता है।हरीश बोथरा ने बताया कि अभियान के तहत आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग किया जा रहा है।
कमल फुलवारिया, हुक्मीचन्द, सम्पतराज बोथरा, भरत वडेरा, स्वरूपसिंह, अमित सिंघवी, भूरेश बोथरा, राहुल बोथरा, पीराराम उपस्थित रहे।
लोगों को दी कोरोना टीकाकरण की जानकारी
बाड़मेर. कोरोना जागरूकता, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना एवं कोरोना टीकाकरण को लेकर वार्ड 24 में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
बीएलओ अर्जुन तंवर ने बताया कि अभियान के दौरान लोगों के घरों में पहुंच टीकाकरण की जानकारी देने के साथ ही इसको लेकर फैलाई जा रही अफवाह से दूर रहने की बात कही।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। पार्षद बांकाराम चौधरी, हरिसिंह, हरीश, जमना चौधरी उपस्थित रहे।
Source: Barmer News