Posted on

जोधपुर।

पिछले तीन चार दिन में रिकवर हो रहे लोगों की संख्या काफी बढ़ी है, जो कि कुछ हद तक हमारे लिए आशा की किरण जगाती है, हालांकि संक्रमितों की संख्या उसी अनुपात में मिल रही है। ऐसे में अभी एक्टिव केस कम होने का नाम नहीं ले रहे। मंगलवार को 1867 नए संक्रमित मिले जबकि 1340 को डिस्चार्ज किया गया। 29 लोगों का दम भी टूट गया। एक्टिव के 25 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

शहरी क्षेत्र में महामंदिर जोन में 254, मसूरिया में 204, मधुबन में 219, शास्त्रीनगर में 193, रेजीडेंसी में 133 और बीजेएस जोन में 112 नए संक्रमित मिले। इसी प्रकार प्रतापनगर में 73, शहर परकोटा में 19, उदयमंदिर में 12 नए संक्रमित मिले। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में बनाड़ जोन में 159, सालावास में 101 बिलाड़ा में 74 और भोपालगढ में 79 संक्रमित मिले। शेरगढ़ में 83 और बालेसर जोन में 67 संक्रमित।

इनका टूटा दम
खारिया खंगार निवासी पूजा राजपुरोहित (27) की मौत हो गई, जिसकी कुछ दिन पहले की उम्मेद अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। रातानाडा निवासी विजय भंडारी(69), गांधी नगर निवासी हरीसिंह (62), रातानाडा निवासी चंद्रकांता (55), चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी ताराचंद (67), सिटी पुलिस क्षेत्र निवासी हेमंत पुरोहित (45), पावटा क्षेत्र निवासी सुमन देवी (56), ओसियां निवासी उमाराम (67), घेवरराम (64), कमला नेहरू नगर निवासी सत्यनारायण (62), भगत की कोठी निवासी जनक राय (65) की मौत हो गई। साथ ही राम प्रसाद (65), वैष्णव नगर निवासी सोहनी देवी (68), मगरा पूंजला निवासी ओम कुमारी (70), घोड़ों का चौक निवासी सुशीला भंडारी (76), इंदिरा कॉलोनी निवासी अनिता (35), ओसियां निवासी हप्पा देवी (62), सिंधी कॉलोनी निवासी हरीश (80), 9 मिल मंडोर निवासी कांता चंद्रा (63), चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी इंदु थानवी (80), मिल्कमैन कॉलोनी निवासी दिनेश गर्ग (47), फलोदी निवासी सालागराम (65) का निधन हो गया। ओसियां निवासी भंवरी (60), बिलाड़ा निवासी धापुदेवी (71) सहित 29 जनों का दम टूट गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *