जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत इन्द्रा कॉलोनी में क्रिकेट खेलकर घर लौटने के बाद एक युवक ने टीवी केबल से फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया। मृत्यु उपरांत जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
एएसआइ बाबूलाल के अनुसार इन्द्रा कॉलोनी निवासी पंकज (२५) पुत्र जवरीलाल जैन शाम को कॉलोनी में ही क्रिकेट खेलने गया था, जहां से वह घर लौटा। तीनों भाई बाहर थे। पिता दुकान पर गए हुए थे। वह बाथरूम में गया, जहां उसे उल्टी हुई। फिर कमरे में जाकर उसने टीवी केबल से फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद उसका छोटा भाई घर लौटा तो पंकज को फंदे पर लटका पाया। फंदा काटकर वह उसे महात्मा गांधी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। कोविड-१९ जांच के लिए नमूने लिए गए। जिसकी जांच रिपोर्ट में मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। एेसे में पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम शव परिजन को सुपुर्द किया। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि मृतक की मां एक-डेढ़ वर्ष पूर्व गैस सिलेण्डर फटने से मृत्यु हो गई थी। मृतक के तीन भाई हैं। पिता सब्जी, दूध डेयरी व किराणा दुकान चलाते हैं।
Source: Jodhpur