Posted on

जोधपुर. शहर में रविवार से फिर से युवाओं का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। शनिवार को जयपुर से कोविशील्ड टीके की 18 हजार डोज मिल गई। डोज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने कोविन वेबसाइट पर शाम छह बजे स्लॉट आवंटित कर दिया। करीब तीन हजार लोगों को रविवार को टीकाकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि 18 से 44 आयु वर्ग का टीका समाप्त होने के कारण दो दिन से युवाओं का टीकाकरण लगभग बंद था।
उधर युवाओं का टीका आने के साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की डोज खत्म हो गई है। कुछ ही केंद्रों पर इसकी डोज बची हुई है। ऐसे में रविवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रथम डोज अथवा द्वितीय डोज का इंतजार कर रहे कई लोगों को खाली हाथ रहना पड़ेगा।

द्वितीय डोज वाले व्यक्ति बढऩे लगे

जोधपुर जिले में शनिवार को 7984 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इसमें से 2477 ने प्रथम डोज और 5477 ने द्वितीय डोज लगाई। 45 से 60 आयु वर्ग के 1571 व्यक्तियों और साठ वर्ष से अधिक 682 ने प्रथम डोज लगाई। 45 से 60 आयु वर्ग के 3267 ने द्वितीय डोज और साठ वर्ष से अधिक 2179 ने द्वितीय डोज लगाई।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *