Posted on

चौहटन. शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण व बाद में चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 2 नवम्बर को युवती के पिता ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि एक नवंबर को सवेरे महेशाराम पुत्र पूनमाराम भील निवासी गौहड़ का तला उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से उठाकर ले गया।

गांव से कुछ दूर गौहड़ का तला गांव ले जाकर उसने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। खेजबीन के दौरान घायलावस्था में मिली उसकी पुत्री को इलाज के लिए बाड़मेर ले गए।

वहां से उसे जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पपताल मे भर्ती करवाया। वहां इलाज के दौरान उसकी 2 नवम्बर को मौत हो गई। इसको लेकर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़े…

चाकू की नोक पर महिला से बलात्कार

धोरीमन्ना. क्षेत्र के बाछला निवासी एक जने ने एक विवाहिता से चाकू की नोक पर बलात्कार किया। इसको लेकर विवाहिता के पति ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार विवाहिता के पति ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह सोमवार शाम को अपने पड़ोसी के घर किसी काम से गया हुआ था।

घर में बच्चे व उसकी पत्नी अकेले थे। तभी मंगलाराम पुत्र पगलराम मेघवाल निवासी ओगाला उसके घर पहुंचा तथा अतिआवश्यक काम का बताकर दरवाजा खोलने को कहा।

विवाहिता ने दरवाजा खोला तो उसने चाकू दिखा जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया। उसने आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय से उसकी पत्नी को डरा धमका कर बलात्कार कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *