Posted on

बालोतरा. शहर के छतरियों का मोर्चा बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर दो युवकों ने चाकू से एक बस चालक पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। वहीं बचाव में आए युवक के हाथ पर चाकू से मामूली चोट लग गई।

सरेआम चाकू के हमले से लहुलुहान हालत में युवक को देख आसपड़ोस से लोग मौके पर पहुंचे तथा बीच बचाव किया। इस पर हमलावर मौके से भाग गए। इसके बाद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जोधपुर रैफर कर दिया। मामले में पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी निरंजन प्रताप ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे छतरियों का मोर्चा बस स्टैंड पर आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर नीलम सिनेमा के पास, बालोतरा निवासी बस चालक कमरूद्दीन (35) पुत्र कादरखां पर बालोतरा निवासी सुनिल पुत्र खीमाराम घांची व राकेश पुत्र मदनलाल खटीक ने चाकूओं से हमला कर दिया।

इससे उसके पसलियों पर गंभीर चोट आ गई। वहीं एक युवक के हाथ पर मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी पर उपनिरीक्षक शैतानसिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

वहीं घायल को नाहटा अस्पताल पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया। जहां उपचार के बाद कमरूदीन को जोधपुर रैफर किया गया। घटना के संबंध में घायल के भाई अब्दुल खां ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले में पुलिस ने दोपहर बाद आरोपी सुनिल व राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब दोनों आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *