जोधपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की परोपकारी यात्रा ‘पक्षी मित्र अभियानÓ में पक्षियों और ़वन्यजीवों के लिए दाना -पानी के इंतजाम की मुहिम अनवरत जारी है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अलग – अलग क्षेत्रों में पक्षी मित्र पेड़ों पर परिण्डे लगाने और वन्यजीव विचरण क्षेत्रों में सूखी पानी की खेळियों को अपने स्तर पर भरने में सहभागी बने है।20 परिण्डे व बर्ड फीडर लगाकर नियमित देखभाल का संकल्प .़.़.़.़ फोटो .़.़25गुलाब नगर जैनश्री संघ की ओर से पशु पक्षियों के लिए संचालित जीव दया अभियान के तहत क्षेत्र के जैन मंदिर व महादेव मंदिर के आसपास पक्षियों के लिए 20 परिण्डे व बर्ड फीडर लगाकर नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया। गुलाब नगर व अन्य कॉलोनियों में भी लोगों को 22 परिण्डे वितरण किए गए । जैनाचार्य जयानंद सूरीश्वर म.सा की प्रेरणा से लॉकडाउन में मूक पशु-पक्षियों की सेवार्थ सुशीला देवी-गणपत चन्द सालेचा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जीव दया कार्यों के लिए 51 हजार की राशि खर्च की जाएगी। लॉकडाउन में पशु-पक्षियों की नियमित सेवार्थ गठित समिति में गुलाब नगर जैनश्री संघ पृथ्वीराज पारख, चन्दन बागरेचा, बाबूलाल बोथरा, दीपक धारीवाल सेवाएं दे रहे है।
सूखी खेळियों में टैकरों से जलापूर्ति
गर्मी में प्यासे वन्यजीवों की प्यास बुझाने के लिए लिए वनखंड खारी खुर्द में समाजसेवी भगवान ने अपने स्तर पर सूखी पड़ी पानी की सूखी पड़ी खेळियों को पानी के टैंकर मंगवाकर भरवाया। उन्होंने बारिश आने तक क्षेत्र के वाटर पॉइंट पर वन्यजीवों के लिए पानी का इंतजाम में सहयोग की घोषणा की। इस मौके वनकर्मी मदनदान चारण, कमलेश चौहान तथा भंवर लाल, खेता राम, प्रकाश आदि वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे।
Source: Jodhpur