जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत दड़ाबास में खटीकों का मोहल्ला स्थित मकान से चोरों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण व दो-तीन लाख रुपए चुरा लिए। वारदात के दौरान घरवाले सो रहे थे। आवाज होने पर वे उठे, लेकिन तब तक चोर भाग गए।
पुलिस के अनुसार खटीकों का मोहल्ला निवासी रामदास पुत्र भागीरथ खटीक अपने परिवार के साथ शनिवार को सो रहा था। तड़के तीन-चार बजे उसे घर में कुछ आवाज सुनाई दी। पुत्र रविन्द्र उठा तो तीन युवक घर से बाहर निकल रहे थे। उसने युवकों का पीछा किया, लेकिन तब तक वे मोपेड पर बैठ भाग गए। घरवाले भी उठे और युवकों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। सभी घर लौटे तो तिजोरी खुली मिली। जिसमें रखे साढ़े चौदह तोला सोने के विभिन्न आभूषण, दो किलो चांदी के जेवर, दो-तीन लाख रुपए व एक मोबाइल गायब था। पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच के बाद चोरों की तलाश शुरू की। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग पाया।
Source: Jodhpur