Posted on

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी एवं चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से व्यवस्थाओं के बारे में संवाद किया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने इस दौरान अस्पताल में आइसोलेट वरिष्ठ भाजपा नेता तारातरा मठ के स्वामी प्रतापपुरी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि संसदीय क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को सम्बन्धित अधिकारियों के निरन्तर सम्पर्क में हूं।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैंने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर के अस्पतालों का निरीक्षण कर यहाां आ रही समस्याओं का अवलोकन किया। उसके बाद दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार के समक्ष वह समस्याए रखी। फलस्वरूप आज पुन: बाड़मेर जिला प्रशासन की बैठक में मुझे जानकारी मिली कि जिले में ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता है। आज मैंने बाड़मेर जिला प्रशासन के समक्ष यह प्रस्ताव भी रखा कि जिले में बाड़मेर व बालोतरा शहर के मुख्य अस्पतालों के अलावा एक-एक अन्य बड़े अस्पताल भी शुरू किए जाए, जिनकी सम्पूर्ण व्यवस्था उनके द्वारा कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मैं यह बात सार्वजनिक रूप से कहना चाहता हूं कि प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से लडऩे के लिए मुझसे जो भी सहायता मांगी जाएगी, मैं पूरी करने के लिए तैयार हूं। यहाँ तक कि अस्पताल के लिए आवश्यक वस्तुओं, स्वास्थ्य उपकरणों, एम्बुलेंस, दवाइयों, भोजन, आवास आदि के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए भी मैं और कार्यकर्ता तैयार है। लेकिन स्थान व स्वास्थ्यकर्मी स्टाफ के लिए राज्य प्रशासन तैयार तो हो। मैंने निजी स्तर पर सारी तैयारी कर ली है, और मुझसे नहीं हो पाया तो केन्द्र सरकार से स्पेशल बजट के लिए भी पैरवी करूंगा। सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्य सूची का विषय है, इसलिए व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
ज्यादा राशि लेने वालों मामलों में कार्रवाई करें
इस दौरान उनकी जानकारी में लाया गया कि संक्रमितों से बाहर कुछ दवा दुकानों पर अधिक दाम वसूले जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों से ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मरीजों की हर तरह से मदद की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल प्रबंधन दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखें। जिससे मरीजों को दवा लेने बाहर नहीं जाना पड़े।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *