जोधपुर.
लूनी थानान्तर्गत सर गांव में समाज की धर्मशाला के सामने गुरुवार सुबह बबूल के पेड़ पर रस्सी के फंदे से एक व्यक्ति का शव मिला। उसके पास मिले सुसाइड नोट में केन्द्रीय मंत्री व गांव के कुछ लोगों से परिवार की मदद करने की गुहार लगाई गई।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि सर गांव निवासी मूलसिंह (५५) पुत्र सुमेरसिंह का शव सुबह सुभद्रा माता मंदिर रोड पर समाज की धर्मशाला के सामने पेड़ पर लटका मिला। अंदेशा है कि उसने रात को रस्सी से फंदा लगाकर जान दी। ग्रामीणों की सूचना पर एसआइ शिवसिंह व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। जांच करने में मृतक के पास कागज पर लिखा सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने खुद की मर्जी से जान देने और घरवालों को परेशान न करने का उल्लेख किया। साथ ही केन्द्रीय मंत्री व सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत और गांव के दो-तीन व्यक्तियों का नाम लिखकर आग्रह किया कि वे उनके घर व परिजन को ख्याल रखें। उनकी सार-संभाल करें।
जांच के बाद पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया। उप निरीक्षक शिवसिंह ने बताया कि कोविड-१९ जांच रिपोर्ट शाम को नेगेटिव आई। अब संभवत: शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Source: Jodhpur