जोधपुर।
रेलवे ने कोरोना काल में कम यात्रीभार को देखते हुए ट्रेनें रद्द की है व कई ट्रेनों के फेरों में कमी की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार
रद्द ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)
– गाड़ी सं 02463 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक।
– गाडी सं 02464 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक।
– गाड़ी सं 04823 जोधपुर-रेवाड़ी स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक।
– गाड़ी सं 04824 रेवाड़ी-जोधपुर स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक।
—
फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)
– गाड़ी संख्या 02478 जयपुर-जोधपुर स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 02477 जोधपुर-जयपुर स्पेशल 17 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम, बुध व शुक्रवार को संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 04819 भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध व रविवार को संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 04820 साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल 18 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर मंगल व शुक्रवार को संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 04803 भगत की कोठी-साबरमती स्पेशल 17 मई से से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर सोम व गुरुवार को संचालित होगी।
– गाड़ी संख्या 04804 साबरमती-भगत की कोठी स्पेशल 16 मई से आगामी आदेश तक प्रतिदिन के स्थान पर बुध व रविवार को संचालित होगी।
Source: Jodhpur