पुलिस ने ली सुध, बीमार व असहाय वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया
– कोरोना के डर से रिश्तेदार व पड़ोसी इलाज करने से कतराए
जोधपुर.
झंवर थाना पुलिस ने लूणावास कल्ला में बीमार व असहाय वृद्ध की सुध लेते हुए शनिवार को सालावास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते रिश्तेदार व पड़ोसियों ने वृद्ध से दूरी बनाए हुए थी।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लूणावास कल्ला गांव में 68 वर्षीय एक वृद्ध काफी समय से बीमार है। कोरोना न हो जाए इसलिए रिश्तेदार व पड़ोसी न तो सार-संभाल कर रहे थे और न ही इलाज करा पा रहे थे। इस संबंध में पता लगा तो पुलिस वृद्ध के घर पहुंची। रिश्तेदारों को मदद के लिए फोन किया तो उन्होंने कोरोना न हो इसलिए वृद्ध के पास आने तक से मना कर दिया। तब पुलिस ने ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मोहनदान की मदद से वाहन से बीमार हालत में वृद्ध को सालावास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराकर इलाज शुरू करवाया।
Source: Jodhpur