Posted on

इन्हें कोरोना व पुलिस दोनों का डर नहीं

जोधपुर.

कोरोना संक्रमण पीक पर है। प्रतिदिन अनेक लोगों की जानें जा रही हैं। सरकार ने लॉक डाउन लगा रखा है। इसके बाद भी शनिवार को वीकेण्ड लॉक डाउन में युवकों की टोलियां दुपहिया वाहनों पर धड़ल्ले से दौड़ती नजर आईं।
वीकेएण्ड लॉक डाउन में शुक्रवार दोपहर 12 से सोमवार सुबह पांच बजे तक घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद शहर की सड़कों पर आवाजाही नजर आई। सजे-धजे युवकों की टोलियां बाइक पर तेज रफ्तार में दौड़ती रहीं। सारे नियम कायदे ताक पर थे। अधिकांश ने मास्क तक नहीं पहने हुए थे और न ही हेलमेट पहना हुआ था। मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन व चार-चार लोग सवार होकर सामजिक दूरी को भी ठेंगा बता रहे थे। आखलिया चौराहे के पास व चौपासनी रोड पर मोटरसाइकिल लिए युवक घूमते रहे। नाकों पर तैनात पुलिस ने रोककर पूछताछ की और कुछ वाहनों के चालान भी बनाए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *