नर्स के सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी
जोधपुर.
प्रतापनगर थानान्तर्गत संजय गांधी कॉलोनी में गली-2 स्थित एक महिला नर्स के सूने मकान के दिनदहाड़े ताले तोड़कर सोने के आभूषण व पच्चीस हजार रुपए चुरा लिए गए।
पुलिस के अनुसार गली-2 निवासी सुशीला पत्नी कन्हैयालाल जीनगर गत 13 मई को ड्यूटी पर अस्पताल गई थी। पुत्र भी साथ था। ड्यूटी के बाद वह घर आ गई। रुपए की जरूरत होने पर उसने 14 मई को अलमारी संभाली तो उसमें रखा 31 ग्राम सोने का हार, 4 ग्राम सोने की अंगूठी, सोने की झुमकियां व 25 हजार रुपए गायब थे। महिला ने आस-पास के लोगों से किसी संदिग्ध व्यक्ति या चोर के मकान के आने-जाने के बारे जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। तब महिला ने पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आस-पास के कुछ संदिग्धों से पूछताछ की। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Source: Jodhpur