Posted on

बाड़मेर. भारतीय जैन संगठना ने शनिवार को स्थानीय तेरापंथ भवन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जवेरीलाल चैपड़ा, बीजेएस जोनल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश जैन, बाड़मेर चेप्टर अध्यक्ष रमेश जैन के आतिथ्य में 75 ऑक्सीजन कॉन्सेन्टररोर मशीनें भेंट की, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी।

इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आपदा में अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग करें वो ही सच्चा भामाशाह होता है।

आज हम भामाशाह को इसलिए याद करते है कि उन्होनें मेवाड़ की आन-बान-शान बचाने के लिए महाराणा प्रताप के चरणों में अपना सम्पूर्ण सम्पत्ति समर्पित कर दी।

बाड़मेर के माटी के जाये जन्में भामाशाह मोतीलाल ओस्तवाल ने इस आपदा के समय में दिल खोलकर अपनी लक्ष्मी का सदुपयोग करते हुए ऑक्सीजन कॉन्सेन्टररोर मशीनें, सिलेंन्डर भेंटकर अनुमोदनीय कार्य किया है।

मुख्य अतिथि बीजेएस राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुकड़ ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि राजस्थान की समस्त शाखाएं मानव सेवा के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। इस वैश्विक महामारी के समय में इससे बड़ी और कोई सेवा हो नही सकती। मोतीलाल फाउंडेशन के मोतीलाल ओस्तवाल ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि वो इस बाड़मेर जिले के पादरू गांव के निवासी है तथा बाड़मेर उनकी जन्मभूमि है और मुम्बई उनकी कर्मभूमि मुझे इस आपदा में अपनी मातृभूमि की सेवा करने का एक सुअवसर प्राप्त हुआ है। हमारे फाउंडेशन की ओर से अभी तक 8 करोड़ रुपए इस कोराना महामारी के बचाव के लिए विभिन्न प्रकल्पों में व्यय किए जा चुके हैं।

बीजेएस जोनल अध्यक्ष मुकेश जैन संस्था के कार्यकलापों से केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया। चेप्टर अध्यक्ष रमेश जैन ने बताया कि आदूराम मेघवाल व सरूपसिंह खारा के सहयोग से दो ऑक्सीजन मोबाइल वेन की सेवा प्रारम्भ की गई है।

गैरीदेवी कोटड़िया की स्मृति में दो ऑक्सीजन ट्रॉली भेंट की गई। संचालन संगठन मंत्री गौतम बोथरा ने किया।

संगठन के संजय जैन ने बताया कि कार्यक्रम मे सलाहकार कैलाश कोटड़िया, छगन बोथरा, रतनलाल गोलेच्छा दांती, भाजपा अध्यक्ष आदुराम मेघवाल, भाजपा महामंत्री सरूपसिंह खारा, सुरेश मोदी, कैलाश संखलेचा, कैलाश बोहरा, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, गौतम बोथरा, सुनिल सिंघवी, हरिश बोथरा, संजय संखलेचा, नेमीचंद छाजेड़, विपुल बोथरा, रूपेश मालू मालाणी, ओमप्रकाश छाजेड़, नरेश छाजेड़, रवि छाजेड़, संदीप गोलेच्छा आदि उपस्थित थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *