बाड़मेर. जिला प्रशासन व सरपंच संघ की बैठक शनिवार को जिला मुख्यालय पर कोविड महामारी की रोकथाम को लेकर आयोजित हुई।
प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर लोकबंधु, सीईओ जिला परिषद मोहनदान रतनू, एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित थे। जिला सरपंच बाड़मेर ने जिला प्रसाशन को आश्वासन दिया कि किसी भी गांव में व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। जिला सरपंच संघ बाड़मेर ने जनप्रतिनिधियों के जल्द टीकाकरण की मांग की।
जनप्रतिनिधि बेहतर कार्य करे इसके लिए प्रशासन उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करवाए। जिलाध्यक्ष हिन्दुसिंह तामलोर ने कहा कि बाड़मेर सरपंच संघ गांवों में लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रहा है। तन-मन-धन से सहयोग भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि महामारी गांवों में ज्यादा नहीं फैले इसको लेकर सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि समझाइश का भी प्रयास कर रहे हैं।
इस मौक़े पर देवाराम कुंडला, शिवप्रताप सिंह चौहटन, मनोहर विश्नोई, खेत सिंह कोटड़ी, नग सिंह बांन्दरा, मूला राम गुडीसर, दलपत सिंह विशाला, अशरफ़ खान देरासर, गोरधन सिंह खबड़ाला, महेन्द्र चौंधरी आदि उपस्थित थे।
Source: Barmer News