बाड़मेर पत्रिका.मानव सेवा के लिए किया गया हर कार्य अनुकरणीय है।
प्रवासी और जिले के भामाशाहों ने कोरोनाकाल मे ंआगे आकर मिट्टी के प्रति अपनत्व को दर्शाया है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु में भामाशाह एवं प्रवासी उद्यमी पृथ्वीराजङ्क्षसह कोळू की ओर से जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध करवाने पर यह बात कही।
पृथ्वीराज की ओर से बायतु क्षेत्र में जीवन रक्षक इंजेक्शन उपलब्ध करवाए गए है जो कोरोना के मरीजों के लिए बेहद उपयोगी है।
प्रधान सिमरथाराम ने कहा कि क्षेत्र के भामाशाह ने इससे पूर्व में बाड़मेर में भी बड़ी मदद की है। जिले के कई लोग लगातार आगे आकर सहायता करने में जुटे है। पृथ्वीराजसिंह ने बताया कि कोरोना यह समय संकट का है।
इसमें तिनका-तिनका मदद भी आम आदमी का जीवन बचाएगी। हर आदमी अपनी ओर से तन-मन-धन से मदद करें।
स्वरूपसिंह उण्डू ,कौशलसिंह और प्रीतमसिंह भुरटिया ने इंजेक्शन सुपुर्द किए।
इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने सहायता के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
Source: Barmer News