बाड़मेर. माहेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान में रविवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप माली, संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता के सानिध्य में लीलादेवी बद्रीदास मूंदड़ा जोधपुर की ओर से होम आइसोलेटेड कोविड-19 मरीजों के लिए संस्थान को भेंट 5 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेट मशीनों का लोकार्पण किया। विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि गरीब मरीजों की सेवा के लिए अच्छी पहल है।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज के साथ जो व्यक्ति खड़ा रहता है वहीं आगे बढ़ता है। समाज सचिव दाउलाल मूंदड़ा, ओमप्रकाश चंडक, नारायण राठी, जितेन्द्र डांगरा, भरत मूंदड़ा, भीमराज पूंगलिया, राजू भूतड़ा, हंसराज बिड़ला, हरीश मूंदड़ा, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष किशोर शर्मा, धनराज व्यास उपस्थित रहे।
समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने कहा कि ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर मशीनें होम आइसोलेटेड मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि संकट की इस घड़ी में अधिक से अधिक भामाशाह आगे आएं जिससे कि जरूरतमंद परिवारों की मदद की जा सके।
Source: Barmer News