Posted on

बाड़मेर. कोरोना जागरूकता गीत ‘दो गज दूरी मास्क जरूरी’ के ओडियो व वीडियो का विमोचन जिला कलक्टर लोकबंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अपर जिला कलक्टर ओम प्रकाश बिश्नोई, शिव एस डी एम महावीरसिंह जोधा की उपस्थिति में किया गया।

व्याख्याता दीपसिंह भाटी के लिखे गीत में राजस्थानी लोक भाषा में कोरोना संक्रमण एवं बचाव संबंधी जनोपयोगी जानकारी दी गई है। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बंशीधर तातेड़ और कवि मांगूसिंह राठौड़ के मार्गदर्शन, बिहारी पंवार के संगीत निर्देशन में तैयार गीत को डिंगल कवि दीपसिंह भाटी दीप और अंतरराष्ट्रीस गायक स्वरूप पंवार ने स्वर दिए हैं।

गीत रिकॉर्ड जीतेन्द्र जांगिड़ और वीडियो एडिटिंग सुरेंद्रपाल सिंह ने की।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने इस अवसर पर कहा कि यह वीडियो कोरोना काल के दौरान लोगों में जन चेतना का संचार करेगा।
शिव उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि इस गीत के ओडियो-वीडियो के माध्यम से आम जन में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता पैदा होगी और लोग सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे।
इस मौके जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बनवारीलाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी टीलसिंह महेचा, बिहारी पंवार, एडिटर एस. पी. भाटी उपस्थित थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *