Posted on

जोधपुर. कोरोनाकाल में राजस्थान पत्रिका के ‘पक्षी मित्र अभियानÓ के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से पक्षियों के लिए दाना – पानी का इंतजाम करने के लिए सेवाभावी संस्थाएं व पक्षी मित्र आगे आ रहे हैं । सुदर्शन सेवा संस्थान के महामंत्री कमलेश गहलोत ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बाहेती, नथमल पालीवाल, महेंद्र उपाध्याय के सहयोग से किशन भैया सदन व रतन नगर क्षेत्र में पेड़ों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर नित्य सुबह व शाम पानी भरने की व्यवस्था का जिम्मा संस्थान सदस्यों को सौंपा गया। कोरोनाकाल में संस्थान की ओर से सामाजिक व चिकित्सा क्षेत्र में सेवा के अनेक प्रकल्प संचालित किए जा रहे है।

पशु-पक्षियों की नियमित सेवा में जुटा है श्रावक संघ

जोधपुर. कोरोना महामारी में जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ एवं महावीर युवा संघ जोधपुर की ओर से जैन समाज के पॉजिटिव एवं होम क्वारंटाइन परिवारों के लिए 24 अप्रेल से सुबह एवं शाम सात्विक भोजन डिस्पोजेबल पैकिंग में नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। संघ अध्यक्ष सुभाष गुंदेचा ने बताया कि शक्तिनगर गली नंबर 6 पावटा सी रोड स्थित संघ के अतिथि भवन से संचालित सेवा कार्य लॉक डाउन तक नियमित चलेगा। मानव सेवा के साथ ही प्रतिदिन वानरों को फ ल, गायों को चारा, श्वानों को दूध रोटी, पक्षियों को दाना पानी का इंतजाम संघ के अध्यक्ष आशीष गुलेच्छा एवं टीम सदस्यों की ओर से किया जा रहा है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *