जोधपुर. वनविभाग के वन्यजीव मंडल की ओर से वन्यजीव बहुल क्षेत्रों में पानी की उपलब्धतानुसार 26 मई को जोधपुर जिले के मुख्य जलबिन्दू केन्द्रों पर वन्यजीव गणना होगी। वैशाख पूर्णिमा को होने वाली वन्यजीव गणना के लिए जलबिन्दू केन्द्रों का आंकलन शुरू कर दिया गया है। गणना में शामिल होने वाले वनकर्मियों को सेनिटाइजर, मास्क सहित आवश्यक चिकित्सा व अल्पहार सामग्री का किट प्रदान किया जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक एमएल मीना ने प्रदेश के सभी जिला वन अधिकारियों को पूरी वन्यजीव गणना प्रक्रिया में राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन्स की कठोरता से पालना के निर्देश दिए है। गणना में वेक्सीनेटेड कर्मचारियों अथवा व्यक्तियों को ही गणना दल में सम्मिलित किया जावें । एनजीओ या अन्य वन्यजीव संरक्षण में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को वन्यजीव संख्या आकलन प्रक्रिया में सम्मिलित करने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति से पिछले 72 घंटे अवधि की आरटीपीसीआर रिर्पोट आवश्यक रूप से प्राप्त करने के बाद ही वन्यजीव संख्या आंकलन कार्य में सम्मलित करे। जिले के ऐसे वॉटर हॉल्स जहां पर अधिक संख्या में विभिन्न प्रजाति के वन्यजीव आने की संभावना हो वहां पर कैमरा ट्रेप लगाने की तैयारी की जा रही है।
जलबिन्दू केन्द्रों का आंकलन
जलबिन्दू केन्द्रों का आंकलन वन्यजीव बहुल क्षेत्रों में जलबिन्दू केन्द्रों पर पानी की उपलब्धता का आंकलन किया जा रहा है।मंगलवार तक आंकलन के बाद स्टाफ की वन्यजीव गणना के लिए नियुक्ति की जाएगी।बीटवाईज आंकडे संकलित कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय भेजे जाएंगे।
केके व्यास, सहायक वन संरक्षक जोधपुर
Source: Jodhpur