बाटाडू. केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को बाटाडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत की। टीकाकरण के प्रति रुचि देख कर मंत्री ने कहा कि ग्रामीणों में जागरूकता लाना आवश्यक है।बाटाडू सरपंच प्रवीण कुमार, समाजसेवी गोमाराम बेनीवाल, हनुमान राम बेनीवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविण्ड 19 के कुछ उपकरणों की कमी होने पर व्यवस्था करने की मांग रखी, जिस पर चौधरी ने दो आंक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन व छाया सुविधा के लिए पांच लाख रुपए टीन शेड व ईसीजी मशीन के लिए स्वीकृति दी।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुम्भाराम चौधरी ने चिकित्सकीय उपकरणों की आवश्यकता की मांग पर सांसद ने कहा कि आर्थिक कमी नहीं आने दी जाएगी।
बाटाडू पीईईओ रामाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी नखता राम, बाटाडू पटवारी सतवीर चौधरी, पुलिस चौकी प्रभारी खंगाराराम सहित शिक्षकों से कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालातों की चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, बाटाडू भाजपा मण्डल अध्यक्ष तगाराम कोलू, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री पोकरराम सऊ, गिड़ा ब्लॉक महामंत्री चनणाराम बैरड, बाटाडू मण्डल मंत्री हरचंद राम, जयराम मूंढ़, पुखराज चण्डक उनके साथ थे।
Source: Barmer News