Posted on

सिवाना. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जालोर टीम ने मंगलवार को तहसील कार्यालय में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए रमणीया पटवारी को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार ब्यूरो जालोर पुलिस उप अधीक्षक अन्नराज ने बताया कि परिवादी पारसमल पुत्र मसराराम राजपुरोहित निवासी रमणिया व डूंगरसिंह पुत्र विशनसिंह राजपूत निवासी रमणिया ने 3 अक्टूम्बर 2019 को रिपोर्ट पेश कर बताया कि परिवादी पारसमल रमणिया में भोलाराम देवासी से 6 बीघा कृषि भूमि खरीदी। परिवादी ने उक्त कृषि भूमि का म्यूटेशन भरने के लिए रमणीया पटवारी गोविंदराम को कहा। इस पर पटवारी ने म्यूटेशन भरने के एवज में परिवादी से 40000 हजार की रिश्वत मांगी। परिवादी ने ट्रेप की कार्रवाई से पूर्व 20000 हजार रुपए पटवारी को दिए। मांग का सत्यापन 4 अक्टूम्बर को किया गया। परिवादी ने पटवारी को 5 हजार रुपए और दिए। मंगलवार को तहसील कार्यालय में ब्यूरो टीम ने परिवादी पारसमल से पटवारी गोविंदराम माली को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी पटवारी गत एक माह से तहसील कार्यालय में एलआरसी में रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्यरत था। जो ऑनलाइन जमाबन्दी का कार्य करता था। रमणिया पटवारी का अतिरिक्त चार्ज भी इसके पास था। निप्र

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *