जोधपुर.
जिले के पीपाड़ शहर थानान्तर्गत रियां सेठा की गांव में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पीडि़त पक्ष को राजीनामा के लिए धमकियां देने का आरोप लगाते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इस संबंध में सोमवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
रियां सेठा की गांव निवासी फरजाना पत्नी मुमताज अली ने बताया कि गत १६ मई को लाठी व धारदार हथियारों से लैस कुछ युवकों ने अब्दुल जब्बार के घर हमला कर दिया था। फरजाना से भी मारपीट की गई थी। पुत्र मंसूर, देवर पुत्र मेहमूद व पति मुमताज बीच-बचाव करने आए तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा था। सिर पर लाठी से हमले में मेहमूद घायल हो गया था। जिसकी जोधपुर के अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने लाल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद सद्दीक व उसके भाई अल्लानूर को गिरफ्तार किया था। जबकि अन्य अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि आरोपी पक्ष राजीनामा करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। एेसा न करने पर एक और हत्या की धमकी दी जा रही है। एेसे में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
Source: Jodhpur