Posted on

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. कोरोना की दूसरी लहर में जोधपुर शहर व जिले में किसी ने मां और पिता तो किसी ने दादा-दादी तो किसी ने दोस्त और भाई व बहन को खो दिया। परिजनों को पता है कि जो चले गए, अब वापस नहीं आ सकते, लेकिन अपनों की याद में आज भी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिन्होंने अपनों को खोया उन प्रभावित परिवारों से पत्रिका ने बात की तो उन्होंने आमजनों के लिए मार्मिक अपील करते हुए कहा कि कोरोना में सावधानी सबसे अधिक
महत्वपूर्ण है। अति आवश्यक कार्य होने पर ही जब भी घर से बाहर निकलें तो सबसे पहले मास्क अवश्य लगाएं और भीड़ से बचकर दो गज की दूरी बनाए रखें। ताकि अब किसी भी परिवार को ‘अपनों को न खोना पड़े। आज से शुरू हो रहे मिनी अनलॉक में सभी की जिम्मेदारी है कि नियमों का पालन करते हुए यह संकल्प भी लें कि इस जागरूकता को अन्य स्तर पर ले जाएंगे ।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *