बाड़मेर. जिले में बुधवार को कोविड के 35 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि चिंता इससे बढ़ गई कि एक ही गांव में 16 नए केस मिले हैं। जबकि दो दिन पहले यहां पर पांच पॉजिटिव सामने आए थे। बताया जा रहा है कि सभी आपस में रिश्तेदार है। वहीं तीन दिन बाद बीते 24 घंटे में तीन लोगों की कोविड से मौत हो गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को एक्टिव केस 296 तथा होम आइसोलेशन की संख्या 30 रह गई है। वहीं संक्रमित 181 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 9 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा, 2 मरीज निजी अस्पतालों एवं 30 मरीज एमबीसी कॉलेज बाड़मेर में भर्ती है। वहीं 58 मरीज रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
परा गांव में मिले 21 पॉजिटिव
जसाई के पास परा गांव की एएनएम की ओर से सूचना पर आने-जाने के साधन नहीं होने तथा संदिग्ध मरीजों की संख्या ज्यादा की जानकारी पर लैब टैक्नीशियन बिलारी लाल पंवार एंबुलेंस के साथ गांव पहुंचे और वहां कुल 66 लोगों के नमूने एकत्रित किए थे। जिसमें से 16 लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं इसी गांव से पांच लोग दो दिन पहले संक्रमित मिले थे। जानकारी में आया है कि सभी लोग आपस में रिश्तेदार है। गांव के बाबूसिंह राजपुरोहित ने आशंका जताई कि गांव में कोविड के और संक्रमित हो सकते हैं।
Source: Barmer News