Posted on

जोधपुर. 47 दिन के लॉकडाउन के बाद आंशिक अनलॉक में विकास कार्यों को भी अनलॉक करने क प्रयास सरकार कर रही है। जोधपुर में तीन प्रमुख योजनाओं के साथ ही 146 करोड़ के कार्यों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण व शिलान्यास किया।

विनोबा भावे नगर आवासीय योजना
पाक विस्थापितों को राहत देने के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापितों को भूखण्ड उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विनोबा भावे नगर आवासीय योजना शुरू की जा रही है। विनोबा भावे नगर योजना ग्राम चौखा के खसरा संख्या 28 में प्रस्तावित है। 300 बीघा क्षेत्र में 17 सौ प्लॉट है।

ट्रांसपोर्ट एवं ऑटोमोबाइल नगर योजना
ट्रांसपोर्ट एवं ऑटोमोबाइल व्यवसायियों के लिए जोधपुर-पाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर प्रस्तावित है। राजस्व ग्राम मोगड़ा खुर्द के खसरा संख्या 142 में प्रस्तावित। 304 बीघा क्षेत्र में 1391 भूखंड है। ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 515 एवं ऑटोमोबाइल मार्केट नगर के लिए 876 भूखड।

महात्मा गांधी नगर आवासीय योजना
जेडीए की महत्वकांक्षी महात्मा गांधी नगर आवासीय योजना में विभिन्न आय वर्गों के लिए विभिन्न आकारों के भूखण्डों के लिए आवेदन-पत्र राजस्थान के मूल निवासियों से जेडीए द्वारा प्राप्त किए जाकर भूखण्ड लॉटरी द्वारा आवंटित किए जाएंगे। राजस्व ग्राम बासनी मालियान के खसरा संख्या 289 में प्रस्तावित, कुल 389 आवासीय भूखण्ड, नागौर बाइपास लिंक रोड पर स्थित योजना है।

इनका शिलान्यास
– अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ऑडिटोरियम 60 करोड़ का शिलान्यास
– दो एसटीपी का शिलान्यास 45.10 करोड़
– बरकतुल्लाह खां स्टेडियम नवीनीकरण 20 करोड़
– 7.02 करोड की लागत से तीन सडक़ो का सौंदर्यीकरण
– पुरानी लाइट के स्थान पर नई लाइटें, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय चैनपुरा में स्वीमिंग पूल, खेजड़ली में शहीद स्मारक निर्माण का शिलान्यास होगा।

इनका लोकार्पण
– 9.62 करोड़ में सडक़ों की सृदढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य
-3.12 करोड में उम्मेद उद्यान में विकास कार्य
– 2.98 करोड़ में कौटिल्य कौशल नीति केन्द्र निर्माण कार्य
– 1.7 करोड़ में सम्राट अशोक उद्यान में ओपन थियेटर
– किसान कन्या स्कूल में कमरों का निर्माण

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *