जोधपुर। रंगमंच का नया अध्याय ओपन एयर थियेटर के रूप में देखने को मिलेगा। सम्राट अशोक उद्यान में 170.45 लाख की लागत से ओपन एयर थियेटर का पुनरूद्धार एवं आधुनिकीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। थियेटर के चारो ओर सम्पर्क सडक़ का निर्माण कार्य करवाते हुए 4 वॉटर चैनल, पुरूष और महिलाओं के लिए 6-6 प्रसाधन एवं सुविधा केन्द्र, बेसमेंट में 4 बड़े हॉल का निर्माण करते हुए लगभग 40 मीटर लम्बाई एवं चौड़ाई में स्टेज का निर्माण करवाया गया है। ग्रीन रूम, स्टेज को आधुनिक रूप प्रदान करने के लिए 20 वर्गमीटर में प्रोजेक्टर रूम का निर्माण भी करवाया गया है। भूतल पर 1800 वर्गमीटर में पार्किंग एरिया, वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए प्रथम तल पर 2500 वर्गमीटर एरिया तथा द्वितीय तल 1100 वर्गमीटर एरिया विकसित किया गया है। थियेटर में 3200 से अधिक व्यक्तियों की एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है।
शहीद अमृतादेवी की मूर्ति की होगी स्थापित
जोधपुर। बजट वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत शहीदों की याद में स्मारक एवं शहीद अमृतादेवी की मूर्ति मय छतरी की स्थापना के कार्य के लिए 45 लाख की राशि का अनुमोदन किया गया था। जेडीए की ओर से निविदाएं आमंत्रित करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका शिलान्यास करेंगे। खेजड़ली ग्राम में वृक्षों की रक्षा करते हुए शहीद हुए 363 शहीदों की याद में वृत्ताकार स्मारक का निर्माण कर चारों ओर पत्थर के पैनल लगा कर उन पर शहीदों के नाम लिखवाए जाएंगे। वृत्ताकार भाग के मध्य शहीद अमृतादेवी की मूर्ति मय छतरी स्थापित की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा पैनल एवं छतरी में प्रकाश व्यवस्था के क्रम में विद्युतीकरण का कार्य भी करवाया जाएगा।
Source: Jodhpur