बाड़मेर. कोविड संक्रमितों की संख्या में सोमवार को भी गिरावट दर्ज की गई। कुल 424 नमूनों की रिपोर्ट में 15 नए केस सामने आए हैं। वहीं एक व्यक्ति की कोविड से बीते 24 घंटों में मौत हो गई।
जिले में संक्रमण की दर लगातार कम होती जा रही है। संदिग्ध मरीजों की लाइनें अब कहीं नहीं दिख रही है। पॉजिटिव केस में कमी आ रही है। इसी तरह अस्पताल में कोविड के भर्ती मामलों में अब रोजाना के दो-तीन केस ही आ रहे हैं। इनमें भी गंभीर मरीजों की संख्या नहीं के बराबर है।
45 मरीज स्वस्थ होकर लौटे
जिले में सोमवार को कुल 45 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई के अनुसार अब जिले में 185 एक्टिव केस है। कुल पॉजिटिव 15822 हो चुके हैं। कुल मौतों का आंकड़ा 244 पर पहुंच गया। दूसरी तरफ 61 संक्रमित होम आइसोलेशन में चल रहे हैं।
सात दिन में मिले 192 संक्रमित
जिले में पिछली 1 से 7 जून तक 192 संक्रमित सामने आए हैं। इनमें भी अधिकांश पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।
Source: Barmer News