जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर में मंगलवार से कुछ और प्रतिबंधों में ढील मिलेगी, लेकिन ध्यान रहे कोरोना संक्रमण के कारण अपनों से दूर जाने वालों में शहर के उद्यमी, समाजसेवी , कर्मचारी नेता, डॉक्टर , पुलिसकर्मी, शिक्षक, विशिष्ट लोग शामिल हैं। खास बात है कि दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा जानें ली है , जो शहर के स्वर्गाश्रम स्थलों पर दिख चुका है। हम सभी ने मरीजों को अस्पताल में बेड , ऑक्सीजन की कमी से जूझते हुए भी देखा है । इसलिए प्रतिबंध में ढील भले ही दी जा रही है , लेकिन अभी हमें अपने स्तर पर प्रतिबंधों का पालन करना जरूरी है । घर के बाहर जाते समय मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नहीं भूलें । इनका सख्ती से पालन करने से ही तीसरी लहर में नुकसान को रोका जा सकता है। विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की है । हमारी जरा सी लापरवाही तीसरी लहर को निमंत्रण दे सकती है । कोरोना का नया वेरिएंट अपना रूप लगातार बदल रहा है । अभी डबल म्यूटेंट ने ही पूरे देश में तबाही फैला दी थी । अब ट्रिपल म्यूटेंट भी कई स्थानों पर मिल चुका है । इसलिए ज्यादा सतर्क और सजग रहने की जरूरत है ।
Source: Jodhpur