जोधपुर. फोटो आईडी नहीं होने के कारण अब तक वैक्सीन लगाने से वंचित जोधपुर में विराजित जैन साधु-साध्वियों का टीका करण किया गया। विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान जयपुर एवं राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश जीके व्यास के निर्देशानुसार मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से जोधपुर में विराजित साधु-साध्वियों का टीकाकरण किया गया । फोटो नहीं खिंचवाने वाले साधु-साध्वियों के लिए वैक्सीनेशन करने की मांग लंबे समय से जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं व प्रबुद्धजनों की ओर से की जा रही थी। जैन साधु साध्वियों के वैक्सीनेशन में मुहताजी मंदिर ट्रस्ट के सचिव पवन मेहता, ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन शाखा जोधपुर के अध्यक्ष उम्मेदराज जैन, जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के मनमोहन चंद कर्णावट व जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा सरदारपुरा के माणक तातेड़ का सहयोग रहा । फोटो नहीं खिंचवाने वाले साधु-साध्वियों के लिए वैक्सीनेशन करने की मांग लंबे समय से जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं व प्रबुद्धजनों की ओर से की जा रही थी।
Source: Jodhpur