जोधपुर. ओसवाल समाज जोधपुर ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रशंसा करते हुए इसे समाज हित में बताया है। ओसवाल सिंह सभा के अध्यक्ष केएन भंडारी की ओर से समाज हित में ओसवाल जनहितकारी ट्रस्ट के माध्यम से सरदार दून स्कूल में बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ओसवाल परिवारों को प्रोत्साहित किया। निशुल्क बीमा करवाने के लिए 10 से 25 मई तक आयोजित कैंप में समाज के 600 परिवार लाभान्वित हुए। महासचिव सुरेंद्र गेलड़ा ने बताया कि बीमे की प्रीमियम राशि समाज की ओर से वहन की गई समाज के सदस्यों का जनाधार कार्ड भी बनाए गए ।निशुल्क बीमा करवाने के लिए 10 से 25 मई तक आयोजित कैंप में समाज के 600 परिवार लाभान्वित हुए।
—–
मेहता का अभिनंदन
ओसवाल सिंह सभा के अध्यक्ष केएन भंडारी ने मंगलवार को राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराज मेहता के शतायु होने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया व उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।
Source: Jodhpur