Posted on

जोधपुर. जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अति संवेदनशील लाभार्थियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि ऐसे सभी अति संवेदनशील लाभार्थी समूह, जिनके पास केंद्र सरकार से जारी कोई वैद्य पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है , उनका टीकाकरण करवाने के लिए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने अलग-अलग समूहों के नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। जो कि अपने क्षेत्र में ऐसे पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार कर शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण करवाने का कार्य कर रहे है। कालीबेरी में 145, आंगनवा व गांधी नगर, लीलपा भाकर कुल 271 पाक विस्थापितों का टीकाकरण किया गया। वही 30 मई को अल्कोसर में 250 का वैक्सीनशन किया। जिसमें से 200 लाभार्थी 18 से 44 आयु वर्ग व 50 लाभार्थी 45 से अधिक आयु वर्ग के थे। इसके बाद 2 जून 2021 को अल्कोसर में 150 पाक विस्थापितों का टीकाकरण किया। गत ९ जून को 43 पाक विस्थापितों का कोविड वैक्सीनशन किया गया। वही शुक्रवार को को अल्कोसर में 96 पाक विस्थापितो का टीकाकरण किया गया। साथ ही अन्य जगह वैक्सीनेशन किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *