जोधपुर। जिला जज संवर्ग-2020 के 85 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होगी। इसमें करीब 3 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से प्रारंभिक परीक्षा का शिड्यूल तथा प्रवेश पत्र जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इस भर्ती के लिए 5 जनवरी को अधिवक्ताओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। तीन साल बाद हो रही इस भर्ती में पिछले सालों के बैकलॉग के खाली पद शामिल करते हुए भर्ती 85 पदों पर की जानी है। प्रारम्भिक परीक्षा के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। अधिवक्ता कोटे से जिला जज के लिए प्रारम्भिक परीक्षा पहली बार आयोजित हो रही है। पिछले साल ही इस भर्ती में प्रारम्भिक परीक्षा के लिए नियमों में संशोधन किया गया था। जिला जज संवर्ग-2020 के 85 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होगी। इसमें करीब 3 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।
Source: Jodhpur