बाड़मेर. हस्तशिल्पी डिज़ाइनर व ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने जिले के अस्पतालों में भर्ती मरीजों के जीवन रक्षा के लिए काम आने वाले 3200 जीवनरक्षक इंजेक्शन जिला कलक्टर लोकबंधु यादव को सुपुर्द किए। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों को 100 ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध करवाए है।
फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने बताया कि जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यकता के आधार पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संस्थान की टीम द्वारा केंद्रों पर संबंधित अधिकारी को ऑक्सीजन मशीनें उपलब्ध करवाई गई।
यहां जरूरत के अनुसार दिए कंसंटे्रटर
जिसमें सिणधरी, बायतु, धनाऊ, निंबलकोट के प्रत्येक सीएचसी केन्द्र पर 10-10 मशीनें, चौहटन व चवा सीएचसी पर 5-5, जसोल, कल्याणपुर, पचपदरा, पाटोदी सीएससी पर 4-4 और बाटाडू सीएचसी पर 3 मशीनें व जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) दुदवा, चान्देसरा, असाडा, किटनोद, पारलू, कांकरला, अराबा, कोनरा, मंडली, सरवड़ी, बरनावा व नवातला आदि प्रत्येक केंद्रों पर 2-2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की गई।
संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के आपात समय के दौरान बेहतर सुविधा के लिए केंद्रों पर जरूरता अनुसार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान एडीएम ओपी बिश्नोई, अतिरिक्त सीएमएचओ सत्ताराम भाकर, बालोतरा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. आर. आर. सुथार आदि मौजूद रहे।
Source: Barmer News